CRIME

रिक्शा चालक हत्याकांड का हुआ खुलासा, पुत्री का आशिक निकला हत्यारा

बीआर दर्शन | बक्सर

शहर के काेईरपुरवा माेहल्ले में हुए रिक्शा चालक हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया। रिक्शा चालक का हत्यारा उसके बेटी का आशिक निकला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खुन से सना टी-शर्ट और माेबाइल बरामद किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक काे जेल भेज दिया।

मंगलवार काे पुलिस कप्ताल मनीष कुमार ने प्रेस काे संबाेधित करते हुए बताया कि साेमवार काे काेइरपुरवा माेहल्ले में अर्जून सिंह के मकान में किराया पर रह रहे जलालु रजक की हत्या चाकू से गाेद कर दी गई थी। मामले में मृतक की बहन नजमा बेगम के बयान पर एफअाईअार दर्ज कराई गई थी। हत्या के बाद सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच का जिम्मा साैंपा गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे साेहनीपट्टी गाैरीशंकर मंदिर के समीप रहने माे. ईस्लाम राईन के पुत्र राजु राईन काे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सना टी-शर्ट बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के साथ टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर संजीव कुमार, एसआई संताेष कुमार, संजय विकाश त्रिपाठी, दिलीप यादव, विकाश कुमार और टाईगर माेबाइल के सिपाही अभय यादव और दीपक कुमार थे।

प्रेम संबंध का विराेध करने पर कर दी हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आराेपित का मृतक के पुत्री के साथ प्रेम संबंध था। उक्त संबंध का विराेध रिक्शा चालक कर रहा था। रिक्शा चालक आराेपित पर शादी करने काे लेकर दबाव बना रहा था। हालांकि आरोपी पूर्व से शादी-शुदा हाेने के कारण शादी करने से इंकार कर रहा था। बताया जाता है कि रविवार की रात में ही जलालु के घर जाकर चाकू से गाेद उसकी हत्या कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button