राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 1881 मामले
वाद का निपटारा के लिए बनाए गए थे कुल बीस बेंच छः करोड़ 63 लाख 32 हजार 09 सौ 89 रुपए की रिकवरी कर के मुकदमों का सुलह कराया गया
बीआर दर्शन। बक्सर
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को इस वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अंजनी कुमार सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर, अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष, जिला प्राधिकार, बक्सर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा, व्यवहार न्यायालय, बक्सर, और उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बक्सर अंजनी कुमार सिंह, अनसुल अग्रवाल, जिला पदाधिकरी, बक्सर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर धर्मेंद्र कुमार तिवारी, जिला बार एसोसिएशन, बक्सर के अध्यक्ष बबन ओझा ने मंच का संचालन किया । राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वाद के करीब 1881 मामले का निपटारा कराया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में जिला न्यायाधीश ने कहा कि, लोक अदालत सुलभ और एक ही दिन में मुकदमे के निपटारे का सुलभ रास्ता है। इसमें ना कोई पक्ष जीतता है, ना ही कोई पक्ष हारता है इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। कोई भी व्यक्ति अपने वाद का निपटारा सुलह समझौते के माध्यम से करा सकता है। डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम के अंतर्गत देश के सभी जिला न्यायालय में सुलहनिय वादों के निष्पादन, लोगों को विधिक सेवा उपलब्ध करवाना एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है। इसका मुख्य कारण जिले के आम जनमानस को विधिक सेवा उपलब्ध करवाना, विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना, साथ ही जिला न्यायालय में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित कर दोनों पक्षकारों के बीच मध्यस्थता करवाकर उनके बीच हुए वाद का निपटारा कराना है। मंच संचालन कर रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस अवसर को हम लोग एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। यदि अपने मुकदमों का निपटारा करवाना चाहते हैं तो सीधे लोक अदालत में आए और एक ही दिन में अपने वादों का निपटारा सुलह के आधार पर करवाए। उन्होंनें कहा कि लोक अदालत जनता की अदालत है। जिसमे आपकी सहमति से ही आप के द्वारा किया गए मुकदमो को सुलह के आधार पर निपटारा करवाया जाता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के 743 व भारत संचार निगम लिमिटेड के 422, ग्राम कचहरी के 120 , आपराधिक 266 वाद, चेक बाउंस के 05, मोटर वाहन अधिनियम के 01 जिसमे 4,80,72,157/- रुपए की रिकवरी की गई, विद्युत वाद के 271 मामले का निपटारा कराया गया। जिसमे 74,04,574 /- रुपए जिले के विभिन्न बैंकों ने 743 मामलों जिसमे 4,80,72,157/- रुपए में हुए निष्पादन में इस दौरान कुल छः करोड़ 63 लाख 32 हजार 09 सौ 88 रुपए की रिकवरी किया।
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संदीप सिंह , विवेक राय, मनोज सिंह द्वितीय, बिजेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, अवर न्यायाधीश, संतोष कुमार प्रथम, शिप्रा चला अंजली, सीमा कुमारी, प्रधान मजिस्ट्रेट, राजेश कुमार सिंह, संजय कुमार सरोज, प्रीति आनंद, डिंपी कुमारी, प्रभात कुमार, प्रियंका कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, कमलेश सिंह देवु थे। वहीं पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिन्हा, कुमारी अरुणिमा, अखौरी अशोक कुमार सिन्हा, संजय कुमार राय, बासुकी नाथ पाठक, संगीता कुमारी, अनिल कुमार दुबे, कुमार मानवेंद्र, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा, कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, मनोज, अकबर, सुनील, सुमित, हरेराम, कवींद्र पाठक, प्रभाकर मिश्रा गजेंद्र नाथ दुबे सरोज कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।