राष्ट्रपति के हाथ से मिला बक्सर की बेटी को सम्मान, परिवार में ख़ुशी
बीआर दर्शन। बक्सर
पटना एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बक्सर की बेटी कुमारी आकृति को गोल्ड मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान मिलने के बाद परिवार और उसके पैतृक गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बेटी को बधाई देते हुए कहा कि उसने गांव के साथ पुरे जिला का मान बढ़ाया है।
बता दें कि बाजार समिति के महात्मा गांधी नगर निवासी विजय कुमार की पुत्री आकृति बीएससी नर्सिंग 2019 बैच की छात्रा है। राष्ट्रपति के हाथों मेडल व प्रमाण-पत्र मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। आकृति के पिता विजय कुमार हाजीपुर में रेल डाक कर्मी है वहीं मां उर्मिला देवी सरकारी शिक्षिका है। उन्होंने बताया कि आकृति ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय डीएवी स्कूल से प्राप्त की है। मैट्रिक पास करने के बाद वह इंटर की पढ़ाई विशाखापट्टनम से पूरी की है। इसके बाद वह पटना एम्स से बीएससी नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए वर्ष 2019 में एडमिशन कराया। राष्ट्रपति के हाथों मेडल और प्रमाण-पत्र मिलने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं नावानगर प्रखंड के बराढ़ी गांव के लोग भी इस उपलब्धी पर खुश हैं। उन्होंने बताया कि आकृति शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। आकृति के दो छोटे भाई कुमार वैभव और विवेक हैं। दोनों भाइयों ने भी स्थानीय डीएवी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। बड़ा भाई वैभव जोधपुर एम्स में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। वहीं छोटा भाई विवेक कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा है।
इस खुशी के क्षण में आकृति की माता व पिता ने कहा कि बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान होती है। राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान मिलने के बाद बाबूगंज इंग्लिश पंचायत के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि हमारे पूरे पंचायत में इस तरह का कभी सम्मान किसी बेटी ने प्राप्त नहीं किया था। आकृति बेटी ने आज पूरे पंचायत को गौरव दिलाने का काम किया है।