रामरेखा घाट से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध

बीआर दर्शन | बक्सर
सावन माह में होने वाली कांवरियों की भीड़ को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने रामरेखा घाट के पहुंच पथ के फुटपाथ से अवैध कब्जे को सख्ती के साथ हटवा दिया। फुटपाथ पर लगे दुकानों को बुलडोजर से हटा दिया गया। इस दौरान नगर प्रशासन के खिलाफ दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ उन्होंने नारेबाजी की।
रविवार को अचानक नगर परिषद के अधिकारी जैसे ही बुलडोजर और पुलिस बल के साथ रामरेखा घाट पर पहुंचे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। उन्हें माजरा कको समझने में तनिक देर नहीं लगी। हालांकि कुछ दुकानदारों ने कब्जा हटाने की कार्रवाई का विरोध करने लगे। लेकिन, प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली। कांवरियों को गंगा स्नान, पूजा अर्चना और घाट तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन काफी कठोर दिखा। फुटपाथ और रामरेखा घाट परिसर से अवैध कब्जे को सख्ती के साथ हटाया गया। ताकि शिव भक्त कांवरियों को गंगा घाट तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो। मौके पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, सफाई पर्यवेक्षक विजय चौरसिया समेत नगर परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।