रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई बैठक, होगा विकास
बीआर दर्शन। बक्सर
नगर के विकास एवं सांस्कृतिक धरोहर रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम और चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी ने किया।
बैठक में नगर के साफ-सफाई के अलावा अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई। रामरेखा घाट के सौंदर्य को बढ़ाने को लेकर तोरण द्वार, सड़क एवं नालो का निर्माण का निर्णय लिया गया। छठ पर्व तक़ राम रेखा घाट के कार्यो को पूर्ण करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा गया। चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी ने कहा कि नगर की साफ-सफाई हमारी प्राथमिकता में है। दुर्गा- पूजा एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई में तेजी लाया जा रहा है। गंगा नदी को पवित्र एवं निर्मल रखा जा सके। उन्होंने नगर वासियों से भी अपील किया कि अपने स्तर से भी बक्सर को साफ रखने में सहयोग करे। मौके पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, इंद्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, रोहतास गोयल, दिलीप वर्मा, दिनेश जायसवाल, रामस्वरूप अग्रवाल, श्रवण तिवारी, रामरेखा घाट के पुजारी लाल बाबा, हेमंत बाबा, एवं पंडा समाज के अलावा अमित सिंह थे।