CRIME

राजस्थान से बक्सर शादी करने पहुंचा परिवार, लड़की निकली नाबालिग

 

बीआर दर्शन | बक्सर

राजस्थान से शादी करने एक परिवार बक्सर औद्याैगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गए। ग्रामीणाें काे भनक लगी कि नाबालिग की शादी राजस्थान के एक युवक के साथ कराई जा रही है। ग्रामीणाें ने सजगता दिखाते हुए तत्काल इसकी सूचना औद्याैगिक थाना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने दाेनाें परिवाराें काे समझा कर शादी रुकवाया। नाबालिग काे काउंसलिंग के लिए महिला अल्पावास भेजा गया। वहीं राजस्थान का परिवार अपने प्रदेश लाैट गया।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार काे राजस्थान का एक परिवार अपने पुत्र की शादी कराने के लिए औद्याैगिक थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे थे। बताया जाता है कि लड़की के परिवार वाले काफी गरीब थे। राजस्थानी परिवार शादी की सभी तैयारिंया अपने पैसाें से करा दी। इसी बीच शादी की जानकारी ग्रामीणाें काे लगी। ग्रामीणाें ने देखा की नाबालिग की शादी कराई जा रही है। ग्रामीणाें ने तत्काल इसकी सूचना औद्याैगिक थाना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पूछताछ में राजस्थान से आए परिवार ने पुलिस काे बताया कि उन्हें लड़की के नाबालिग हाेने की जानकारी मिली। औद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता काे समझाया गया। लड़की काे काउंसलिंग के लिए महिला अल्पावास भेज दिया गया। वहीं बगैर शादी के लिए राजस्थान से आए परिवार अपने प्रदेश लाैट गए।

राजस्थान और हरियाणा से शादी के लिए आते है परिवार:

राजस्थान और हरियाणा में लड़काें के अपेक्षा लड़कियाें का अनुपात काफी कम है। जिससे उन्हें शादी करने में काफी परेशानी हाेती है। ऐसे परिवार बिहार के ग्रामीण क्षेत्राें में अपनी पहुंच बनाते है। यहां गरीब परिवार की बेटियाें से शादी कर अपने साथ ले जाते है।

शादी के नाम पर हाेती है धाेखाधड़ी:

शादी के नाम पर धाेखाधड़ी भी हाे रही है। शादी के नाम पर ऐसे परिवाराें के साथ धाेखाधड़ी कर आर्थिक रुप से शाेषण किया जा रहा है। पिछले दिनाें ऐसे ही एक मामले में टाउन थाना पुलिस ने कुछ लाेगाें काे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। कई बार शादी के नाम पर लड़कियाें काे बेचने का भी कार्य किया जाता है। ऐसा मामला पिछले वर्ष इटाढ़ी थाना क्षेत्र में आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button