CRIME

हथकड़ी सहित शराब तस्कर फरार, पीछा करते रह गया चौकीदार 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी पर लाया गया शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफ़रा-तफ़री मच गया। पुलिस ने फरार शराब तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी सरबजीत बिंद उर्फ लम्बू (35) को शराब तस्करी के मामले में पेशी के लिए लाया गया था। उसे चक्की थाना के अवर निरीक्षक शंभु शरण और चौकीदार सुरेंद्र यादव न्यायालय लेकर आए थे। कागजी कार्रवाई के दौरान दारोगा कोर्ट कार्यालय में व्यस्त थे, जबकि आरोपी बाहर चौकीदार की निगरानी में बैठा था। उसके हाथों में हथकड़ी लगी थी और चौकीदार उसकी हथकड़ी से बंधी रस्सी पकड़े हुए था।

इसी दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद भारी भीड़ और शोरगुल का फायदा उठाते हुए सरबजीत बिंद ने मौका पाते ही रस्सी खोल ली और हथकड़ी लगे हाथों के साथ भीड़ में घुसकर फरार हो गया। चौकीदार ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी कुछ ही क्षणों में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button