रक्षाबंधन के दिन से गायब किशोर समेत दो का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान से दो दिनों में दो शव बरामद हुए। पहली घटना में उनवास गांव में एक किसान की मौत हो गई उनका शव उनके खेतों में ही बरामद हुआ जबकि एक मामले में 9 अगस्त को घर से गायब एक किशोर का शव भी खेतों से बरामद हुआ। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया वहीं दूसरे शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।
इटाढ़ी नगर पंचायत के स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह के किशोर उम्र के पुत्र छोटू कुशवाहा 9 अगस्त को अचानक घर से गायब हो गया था। उनके पिता ने यह आरोप लगाया था कि उनके पुत्र का नामजद आरोपितों ने अपहरण कर लिया है। इसी बीच मंगलवार को उसका शव पास में ही खेतों में लगे पानी में से बरामद हुआ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृत्यु की वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बक्सर अस्पताल के चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पटना भेज दिया।
वहीं सोमवार की दोपहर में उनवास निवासी बुटन राम के 42 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम अपने खेतों में गए थे। वहां पानी में उनकी लाश बरामद हुई। माना जा रहा है कि गर्मी की वजह से बेहोश हो जाने के कारण वह पानी में गिरे और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है।