रंगरलिया मनाने वाले इंस्पेक्टर को डीआईजी ने किया सस्पेंड, नहीं दर्ज हाे रही एफआईआर
बीआर दर्शन | बक्सर
कैमूर में डीएसपी के कारनामे उजागर हाेने के बाद बक्सर में भी एक पुलिस वाले की काली करतूत सामने आयी। इंस्पेक्टर पर एक महिला के साथ अवैध संबंध हाेने, जान से मारने की धमकी देने समेत अवैध तरीके से बालू और शराब माफिया से पैसा वसूली करने का आरोप लग रहा है। घटना काे लेकर पीड़ित ने मामले काे लेकर शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी काे आवेदन दिया गया है। डीआईजी ने मामले की गंभीरता काे देखते हुए आरोपित इंस्पेक्टर काे सस्पेंड करते हुए डिहरी पुलिस लाइन में याेगदान करने का निर्देश दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नैनीजाेर ओपी थाना में करीब दाे वर्ष पूर्व मनाेज पाठक काे थानेदार बनाकर भेजा गया था। थाना का कमान संभालने के बाद मनाेज पाठक रहने के लिए शाहपुर थाना क्षेत्र के छाेटकी नैनीजाेर निवासी भीमसेन तिवारी के घर किराये पर रहने लगे। पिछले दिनाें विभाग के द्वारा पदाेन्नति देकर इंस्पेक्टर बना दिया गया था। इंस्पेक्टर बनने के बाद उन्हें साइबर थाना में तबादला कर दिया गया था। तबादले के बाद भी इंस्पेक्टर उक्त मकान में ही रहते थे। उसी दाैरान भीमसेन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के साथ इंस्पेक्टर का काफी दिनाें से अवैध संबंध है। अवैध संबंध का विराेध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। वहीं इंस्पेक्टर मनोज पाठक का कहना है कि उन्हें पैसे के लोभ उन्हें फंसाया जा रहा है।