युवती ने वीर कुंवर सिंह सेतु से लगाई गंगा में छलांग, नहीं हुई पहचान

बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु से मंगलवार की दोपहर एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी, तब तक वह गंगा के गहरे पानी में समा चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस मोबाइल से युवती की पहचान का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर पुराना वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक युवती पहुंची और कुछ देर खड़ा रहने के बाद अपना चप्पल और कीपैड मोबाईल फोन गंगा पुल पर रख नदी में छलांग लगा दी। उसकी हरकत देख आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक वो गंगा में कूद चुकी थी। राहगीरों द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज पुलिस पहुंच गयी। पुलिस बरामद मोबाईल के आधार पर पहचान के प्रयास में जुट गयी। गोलंबर पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि राहगीरों से सूचना मिली कि एक युवती ने पुल से गंगा में छलांग लगाई है। मौके पर पहुंचने पर युवती का मोबाइल और चप्पल मिला है पहचान की कोशिश की जा रही है। साथ ही एसडीआरएफ टीम को सूचित भी किया गया है। हालांकि चर्चा था कि युवती पांडेयपट्टी की रहने वाली है। पुलिस पहचान का प्रयास कर रही है।