युपी में चाेरी की बाइक बेचने जा रहे दाे युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बीआर दर्शन | बक्सर
चाेरी की दाे बाइक लेकर यूपी में बेचने जा रहे दाे युवकाें काे टाउन थाना पुलिस ने गाेलम्बर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार काे गुप्त सूचना मिली कि दाे युवक चाेरी की बाइक लेकर यूपी के तरफ जा रहें है। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर गाेलम्बर के समीप वाहन जांच अभियान शुरु कर दिया गया। वाहन जांच के दाैरान दाे युवकाें काे संदेह के आधार पर बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकाें के द्वारा बाइक की कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने दाेनाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ किया ताे बाइक चाेरी की जानकारी मिली। दाेनाें युवकाें ने पुलिस काे बताया कि बाइक चाेरी कर रजिस्ट्रेशन नंबर में हेरफेर कर यूपी में बेच दिया जाता है। एसडीपीओ ने बताया कि चाेरी की बाइक के साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुराैंधा गांव के दिव्यांश कुमार उर्फ छाेटे और लाेहंदी गांव के मुकेश यादव काे गिरफ्तार किया गया। दाेनाें ने बाइक चाेरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पुलिस बरामद बाइक की जांच कर रही है। वहीं गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।