युट्यूब से सिखी पिस्टल चलाना, प्रेमिका ने ही कर दी चंदन की हत्या
मंगलवार को अरियांव गांव में हुई थी चंदन की गोली मारकर हत्या घटना के बाद भीड़ में मौजूद रहीं प्रेमिका, नहीं हुआ किसी को शक
बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में हुए चंदन हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल एक नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार छात्रा के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और एक गोली बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया।
खेल के मैदान में हुई थी चंदन की हत्या: अरियांव गांव के अमरेश सिंह के पुत्र शक्ति विजय सिंह उर्फ चंदन सिंह की हत्या मंगलवार की सुबह गांव के समीप हाई स्कूल के खेल मैदान के समीप गोली मार कर दी गई थी। घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी मनीष कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच के लिए इंस्पेक्टर विमल कुमार दास के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। जांच के क्रम में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ता गया। पुलिस ने गंभीरता से जांच करते हुए मामले के आरोपित टुड़िगंज के अंकित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु किया तो पुरा घटनाक्रम खुल गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन के गांव के ही एक नाबालिग छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार छात्रा के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और एक गोली उसके स्कूली बैग से बरामद किया।
चंदन ने ही दी थी छात्रा को पिस्टल: एसपी ने बताया कि मृतक चंदन ने ही अपने प्रेमिका को पिस्टल खरीद कर दिया था। बताया जाता है कि प्रेमिका ने चंदन से पिस्टल देखने की बात कही तो उसने उसे खरीद कर ही दे दिया था। छात्रा कई दिनों से अपने स्कूली बैग में ही पिस्टल लेकर चलती थी। आरोपित छात्रा ने चंदन की हत्या उसके द्वारा खरीद कर दी हुई पिस्टल से ही गोली मार कर दी।
यूट्यूब से सीखी गोली चलाने की विधि: चंदन ने पिस्टल खरीद कर अपनी प्रेमिका को दे तो दिया था लेकिन प्रेमिका को चलाने नहीं आता था। पुलिस सूत्रों की मानें आरोपित छात्रा ने पुलिस के एक अधिकारी के सामने बताया कि उसने युट्यूब के माध्यम से पिस्टल चलाने की जानकारी हासिल किया। हालांकि एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंकित ने गोली चलाने के बारे में छात्रा को बताया था। एसपी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।