यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर मण्डल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे उचक्के को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उचक्के से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।
निरीक्षक प्रभारी कुन्दन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित आरपीएफ टास्क टीम ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी अर्जून चौधरी के पुत्र राहुल कुमार है। युवक के पास चोरी किया हुआ पोको कंपनी का स्मार्ट मोबाइल पाया गया। जो पैसेंजर गाड़ी के यात्री से सोए हुए अवस्था में चोरी कर लिया है। मोबाइल चोर को जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरपीएफ बक्सर द्वारा अपराधियों की नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।