मोबाइल में अवैध हथियार के साथ दिखा फोटो, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुदास मठिया गांव से पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्तार युवक के साथी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि गुरुदास मठिया गांव के चंदन पांडेय के पुत्र अमन कुमार पांडेय को इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप पकड़ा गया। युवक के मोबाइल की जांच करने पर पिस्टल लहराते फोटो दिखा। पूछताछ के क्रम में युवक ने पुलिस को बताया कि पिस्टल दालान में छुपा कर रखा है। पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की। छापेमारी में युवक के निशानदेही पर देसी पिस्टल बरामद कर लिया गया। पिस्टल में मैगजीन नहीं था। पूछताछ में युवक ने बताया कि मैगजीन पांडेयपट्टी के रामेश्वर राय के पुत्र अंकित राय के पास है। पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही दूसरा युवक फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार युवक के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआईओ के रविकांत कुमार, अवर निरीक्षक चंदन कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे।