मिट्टी के टीले में दबकर चार बच्चियों की मौत, एक की हालत गंभीर, पसरा मातम
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में घर पुताई के लिए मिट्टी लाने गई चार बच्चियों मिट्टी के टीले से दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के पास हुई, जहां बच्चियां मिट्टी खोदने के दौरान हादसे का शिकार हो गईं। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जख्मी बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक सरेंजा गांव के श्याम नारायण की दो पुत्रियां 11 वर्षीय नयनतारा कुमारी और 8 वर्षीय शालिनी कुमारी, रमेश राम की 6 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी तथा टिंकू राम की 11 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी समेत अन्य बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी का टीला भरभराकर बच्चियों पर गिर पड़ा। मिट्टी में दबकर चारों बच्चियों की मौत हो गई। वहीं रामचंद्र की पुत्री करिश्मा 10 वर्ष जख्मी हो गई। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। नयनतारा और शालिनी सगी बहनें थीं।
घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिट्टी का टीला काफी पुराना और असुरक्षित था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृत बच्चियों के परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यह बच्चियां घर की सफाई और चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थीं। घटना के बाद प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।