मारपीट में मां- बेटे समेत तीन को मारा चाकू, शराब तस्करों का विरोध पड़ा भारी
बीआर दर्शन । बक्सर
नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव में कथित शराब तस्करों का विरोध करना मां बेटा समेत तीन को भारी पड़ गया। आरोपितों ने तीनों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली के मुताबिक नया भोजपुर ओपी के नोनियाडेरा गांव में कुछ युवक शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हैं। सोमवार को कथित शराब तस्करों ने टीम के एक युवक मनीष कुमार चौधरी को गाली देने लगे। मनीष ने गाली देने वाले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी तस्करों ने मोबाइल को छीनकर पास के ही तालाब में फेंक दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। मनीष की मां माधुरी देवी पति उमेश चौधरी एवं चचेरे भाई राम चौधरी पिता घुरूल चौधरी बीच बचाव के लिए गए। तभी तस्करों ने मां माधुरी को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। जबकि चचेरा भाई को पीठ में चाकू लगा है। वही मनीष को हल्का जख्म लगा है। मारपीट की घटना को देख मुहल्ला के लोगो ने बीच बचाव कर मारपीट को शांत किया। जख्मियों को तत्काल अनुमण्डलीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से जख्मी माधुरी देवी को सदर अस्पताल भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मारपीट के संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है। लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।