OTHERS

मांगों को लेकर एम्बुलेंस कर्मियो ने सिविल सर्जन कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन 

 

बीआर दर्शन। बक्सर

विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को एम्बुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कर्मियों ने मांगों को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही।

एम्बुलेंस कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णदत मिश्रा ने बताया कि 102 एम्बुलेंस कर्मचारी को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। चौथा माह भी पूरा होने वाला है।102 एम्बुलेंस कर्मचारी का परिवार भुखमरी की कगार पर है। वेतन नहीं मिलने से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। लगातार मांग करने के बाद भी 102 एम्बुलेंस कर्मचारियों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की मांग है कि संस्था में कार्यरत चालक एवं ईएमटी को श्रम अधिनियम के तहत एक जून 2023 से अब तक कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाय साथ ही अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाय। इसके अलावे हर माह वेतन पर्ची उपलब्ध कराया जाय।सभी कर्मचारी का उनके वेतन के अनुसार ईपीएफ की राशि उनके खाते में जमा की जाय। एम्बुलेंस कर्मचारी ने बताया कि संस्था के एसीओ के द्वारा संस्था में कार्य कर रहे चालक व ईएमटी का कागजात का वेरिफिकेशन के लिए लिया गया, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चालक एवं ईएमटी को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र नहीं दिया गया। एंबुलेंस कर्मियो ने एक स्वर में कहा की हमारी मांगों पर अविलंब कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बहुत जल्द सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button