महावीरी पूजा को लेकर टाउन थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
बीआर दर्शन | बक्सर
हाेली पर्व के बाद शहर में निकलने वाले महावीरी जुलूस लेकर टाउन थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक का आयाेजन किया गया। बैठक के दाैरान शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील की गई।
महावीरी पूजा काे लेकर वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर टाउन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयाेजन किया गया। बैठक के दाैरान टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने महावीरी जुलूस शांतिपूर्वक और तय रास्ते से निकालने की अपील किया। उन्हाेंने कहा कि हुड़दंग करने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महावीरी जुलूस काे लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। किसी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस काे देना चाहिए। बैठक के दाैरान बीडीओ राेहित कुमार मिश्रा ने बताया कि महावीरी जुलूस के दाैरान कुछ लाेग सड़काें पर हुड़दंग करने से बाज नहीं आते ऐसे लाेगाें के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। डीजे बजाने को लेकर भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान विभिन्न आखाड़ा समिति के सदस्यों ने भी अपनी बातों को रखा। माैके पर शहर के विभिन्न वार्डाे के पार्षद और उनके प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लाेग भी माैजूद थे।