निःशुल्क शिक्षा केन्द्र झंडोत्तोलन के बाद पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण

बीआर दर्शन | बक्सर
महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर के सेवा बस्ती में चलाए जा रहे सभी निःशुल्क शिक्षा केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के केसठ में सैकड़ो बच्चों के बीच झंडोत्तोलन एवं पठन-पाठन की सामग्री, तिरंगा झंडा एवं मिष्ठान का वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
शाहाबाद संयोजक रवि राज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर इस गणतंत्र दिवस के पर हम सब हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा बस्ती में अपने संगठन के माध्यम से बच्चों में पठन सामग्री, तिरंगा झंडा एवं मिष्ठान वितरण करते आ रहे हैं। वही केसठ नि:शुल्क शिक्षा केंद्र पर संचालक विजय शंकर सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, विजय शंकर सिंह, विजय केसरी, रहमत अंसारी, हरिशंकर दुबे, ऋषभ राज, करण, मधुबाला, खुशबू कुमारी, कविता कुमारी, यशवीर कुमार, शिवजी महतो, रवि कुमार, हिमांशु कुमार बबलू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।