पिकअप के धक्के से बाइक सवार जख्मी, वाराणसी जाने के लिए निकला था घर से

बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 120 पर कोरानसराय थाना क्षेत्र के मोतिसाबाद गांव के समीप शुक्रवार के दोपहर बाइक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। ज़ख्मी युवक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी रविशंकर सिंह के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप और बाइक दोनों तेज रफ्तार में थे। अचानक सामने से आ रही गाड़ी को देखकर बाइक चालक संभल नहीं पाया और दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।


राहगीरों और पुलिस की मदद से घायल को तत्काल डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायल की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। वही दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भी मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक युवक वाराणसी जाने के लिए घर से निकला था।



