मनकी गांव में 48 घंटे के अंदर तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
बीआर दर्शन। बक्सर
बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव में संदिग्ध परिस्थिति में 48 घंटे के अंदर तीन की मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक का इलाज पटना में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है।
मिली जानकारी के मुताबिक होली के दिन कुछ खाने पीने की वजह से मनकी गांव के पांच लोगों की हालत खराब हो गई। गांव वालों ने उन्हें इलाज के लिए आस-पास के निजी अस्पतालों में दाखिल कराया। लेकिन, 48 घंटे बाद उनमें से एक-एक कर तीन की मौत हो गई। चर्चा होनी शुरू हुई कि होली के दिन कुछ जहरीला पदार्थ पीने से एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन-चार लोगों की हालत खराब है। शुक्रवार की शाम मौके पर जांच के लिए जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सत्येन्द्र चौधरी (45 वर्ष), शत्रुघ्न साह (50वर्ष) व सुधीर चौधरी (30 वर्ष) की मौत हुई है। परिजनों ने मृतकों का दाह-संस्कार कर दिया है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने चुप्पी साध रखी है। हरेन्द्र सिंह उर्फ काली यादव की हालत खराब है। उसे पटना रेफर किया गया है। वहीं दामोदर कुमार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में तीन की मौत हुई है। कुछ की तबीयत खराब है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का पता लगा लिया जाएगा।