मछली के बीच में छुपाकर लाई जा रही 17 लाख की शराब बरामद
बीआर दर्शन | बक्सर
उत्पाद पुलिस ने बुधवार काे गाेलम्बर स्थित नये गंगा पुल से एक मछली के बीच छुपाकर लाई जा रही शराब की खेप काे बरामद किया है। इस दाैरान एक टेम्पाे से भी पुलिस ने शराब बरामद किया है। उत्पाद पुलिस ने टेम्पाे चालक और पिकअप चालक काे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दाेनाें चालकाें काे उत्पाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि गाेलम्बर स्थित गंगा पुल के पास से जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही पिकअप काे रुकवाकर जांच किया गया। जांच के क्रम में चालक ने बताया कि मछली लेकर जा रहा है। उत्पाद पुलिस ने जब बारिकी से जांच किया ताे मछली के बीच में छुपाकर रखी गई 240 पेटी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि जाैनपुर से शराब की खेप लेकर पटना जा रहा था। इस दाैरान जाैनपुर के ही चालक विभाष प्रसाद काे गिरफ्तार कर लिया गया। उसी दाैरान एक टेम्पाे पर करीब 17 लीटर शराब लेकर आ रहे टेम्पाे चालक काे भी उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत करीब 17 लाख रुपए आंकी जा रही है। पूर्व में भी जिला में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है।