भूसी की आड़ में छुपाकर लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, एक गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
भूसी की आड़ में छुपाकर लाई ला रही भारी मात्रा में शराब की खेप काे उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है। उत्पाद पुलिस ने जांच के दाैरान शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में करीब छह हजार लीटर शराब के साथ ट्रक चालक काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ के बाद उत्पाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि साेमवार काे वीर कुंवर सिंह चेकपाेस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही एक ट्रक काे राेका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर भूसी की अाड़ में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। उन्हाेंने बताया कि करीब 5959 लीटर बीयर और करीब 181 लीटर शराब बरामद किया गया। शराब जब्त करने के बाद उत्पाद पुलिस ने ट्रक चालक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला के बड़ाैद के रहने वाले कैलाश कंडारा का पुत्र वंशी कंडारा है। चालक ने उत्पाद पुलिस काे बताया कि शराब की खेप यूपी के आगरा से लेकर झारखंड जा रहा था। हालांकि उत्पाद पुलिस काे शक है कि शराब की खेप काे बिहार में ही खपाने की नीयत से ले जाई जा रही थी।