भारी मात्रा में शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना पुलिस को बुधवार की रात बड़ी हाथ लगी। पुलिस ने 223 लीटर शराब के साथ तीन बाइक पर सवार छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात राजपुर थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान शराब की खेप आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने सोनी गांव के समीप जांच अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने तीन बाइक पर सवार छह शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जमौली के सत्यनारायण सिंह के पुत्र तुलसी चौहान, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के नरवर गांव के अयोध्या साह के पुत्र विकास कुमार गुप्ता, रसेन गांव के रामायण चौधरी के पुत्र छोटक कुमार, शंभू नाथ गुप्ता के पुत्र सत्यम कुमार, धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र गुड्डू चौधरी और उमेश राम के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 231 लीटर देसी एवं विदेशी शराब ब्लू लाइन 14 पेटी, 630 पीस 8 पीएम, 10 पेटी 480 पीस रॉयल स्टैग, एक पेटी 24 पीस अमेरिकन प्राइड, 3 पीस मैकडॉनल्ड, समेत 223.2635 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन बाइक भी बरामद किया गया है।