भाई को बचाने में मासूम बहन की डूबकर मौत, गम में डूबा गांव

बीआर दर्शन | बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के खेत के पास बने आहर में भाई को बचाने के चक्कर में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के मुताबिक विजय यादव ने बताया कि उनके पुत्र मुकुंद कुमार (5 वर्ष) और पुत्री सुहानी (7 वर्ष) खेतों के पास घूम रहे थे। इस दौरान खेल-खेल में मुकुंद का पैर फिसल गया और वह पास के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। भाई को डूबते देख बहन भी तुरंत गड्ढे में कूद पड़ी। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और दोनों को बाहर निकालने की कोशिश की। ग्रामीणों ने पहले बच्चे मुकुंद को निकालकर उसकी जान बचा ली, लेकिन बच्ची को ढूंढने में लगभग आधा घंटा लग गया।
बच्ची को जैसे-तैसे पानी से बाहर निकालकर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौगाई पहुंचाया गया। वहां तैनात डॉक्टर पंकज कुमार ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृत बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। अब परिवार में केवल एक बेटा ही बचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुरार थाना प्रभारी नेहा कुमारी मौके पर पहुंचीं और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार जो मुआवजा निर्धारित है, वह दिया जाएगा।गांव में इस घटना से मातम पसर गया है।