बैंक से पैसा निकालने गया व्यक्ति हुआ गायब, आरोपी गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
बैंक से पैसा निकालने गया व्यक्ति गायब हो गया। परिजनों ने मामले को लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधनपुरवा मोहल्ले के राजाराम सिंह 24 जुलाई को बंधन बैंक से पैसा निकालने की बात कह कर घर से निकला था। युवक को पीपी रोड के रहने वाले कृष्णा केशरी को डेढ़ लाख रुपए देने थे। देर शाम तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। युवक के नहीं मिलने पर परिजनों ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। परिजनों ने कृष्णा केशरी पर आरोप लगाया कि उसने ही गायब कर दिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है। घटना की जांच की जा रही है। गायब व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है।