बेटे का इलाज करा लाैट रहे बाइक सवार दंपत्ति काे ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-चाैसा मार्ग पर आईटीआई मैदान के समीप गुरुवार को दोपहर तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक पर सवार दंपत्ति जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से जख्मी महिला काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसिया गांव के चंदन कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ नवजात बच्चे को इलाज के लिए चरित्रवन स्थित निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे। इलाज कराने के बाद महिला अपने पति के साथ बच्चे काे लेकर बाइक से गांव लाैट रही थी। उसी दाैरान आईटीआई मैदान से कुछ आगे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दिया। बाइक सवार दंपत्ति राेड पर गिरकर जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे राहगिराें ने किसी तरह से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रुप से जख्मी महिला काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा चालक लापरवाहीपूर्ण तरीके से शहर की सड़काें पर फर्राटा भर रहे है। जानकाराें का कहना है कि कई ई-रिक्शा चालकाें के पास काेई वैध कागजात नहीं है। ई-रिक्शा चालकाें के लापरवाही से आए दिन शहर में दुर्घटना हाेती है।