बिना सूचना गायब अपर थानाध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज
बीआर दर्शन | बक्सर
एसपी शुभम आर्य ने इटाढ़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार को बगैर किसी वरीय अधिकारी को सूचित किए गायब पाए जाने पर निलंबित कर दिया। अपर थानाध्यक्ष को जीवनयापन भत्ता मिलेगा।
बक्सर पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह मामला तब सामने आया जब सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने 22 अक्टूबर को इटाढ़ी थाने के सरकारी मोबाइल पर संपर्क किया और पाया कि अपर थानाध्यक्ष बिना सूचना के थाना से अनुपस्थित थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा इटाढ़ी थाने के सरकारी मोबाइल पर कॉल करने पर सब इंस्पेक्टर अजय पाण्डेय ने फोन रिसीव किया और बताया कि अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार अनुसंधान कार्य के सिलसिले में बाहर गए हैं। चूंकि उस समय थानाध्यक्ष अवकाश पर थे, इसलिए सरकारी मोबाइल अपर थानाध्यक्ष के पास था।
सूचना की सत्यता की पुष्टि के लिए पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह को भेजा गया, जिन्होंने 22 अक्टूबर की रात में इटाढ़ी थाना पहुंचकर जाँच की। जाँच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। पुलिस निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर 23 अक्टूबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बक्सर के पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपी गई। इस रिपोर्ट में अपर थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति की पुष्टि हुई । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।