बासुदेवा में पुत्री के सामने अपराधियों ने मारी वृद्ध को गोली, गर्दन में फंसी, रेफर
बीआर दर्शन। बक्सर
बासुदेवा ओपी क्षेत्र के अतिमी बिंद टोली में अपराधियों ने एक वृद्ध को गोली मार दिया। गोली गर्दन के पास लगी हुई है। परिजनों उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगो से भी पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नावानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी के अतिमी बिंद टोली गांव के मुनेश्वर बिंद (65) सुबह में खाना खाकर अपनी पशुशाला के पास सोए थे। तभी झाड़ियों के पीछे से किसी ने गोली चला दी जो वृद्ध के गर्दन के पास आकर लग गई। घटना के दौरान बुजुर्ग के समीप लगभग 18 साल की लड़की भी थी। उसने शोर करके आसपास के लोगों को बताया जिसके बाद घर से परिजन भी पशुशाला के पास पहुंच गए। ज़ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि उसकी गर्दन के पास गोली फंसी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वृद्ध की हालत अभी सामान्य बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी मौके पर पहुंच जख्मी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी मनीष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि वृद्ध को गोली लगी है। पूछताछ चल रही है। मामले की जांच कर आगे करवाई की जा रही है।