बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारी पर किया जानलेवा हमला, नेता जी समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज

बीआर दर्शन | बक्सर
जिला में बालू माफियाओं का मनाेबल काफी बढ़ गया है। मंगलवार की अहले सुबह बालू माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंचे खनन पदाधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। अधिकारी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद खनन पदाधिकारी काे पटना रेफर कर दिया गया। घटना काे लेकर मुफस्सिल थाना में दाे नामजद समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार काे सूचना मिली कि नदांव के रास्ते बालू माफिया ट्रक से बालू यूपी में पार करा रहें है। सूचना मिलने पर खनन पदाधिकारी सैप के जवानाें के साथ छापेमारी करने पहुंच गए। नदांव गांव के समीप खनन पदाधिकारी ने बालू लदे ट्रकाें काे जांच करने लगे। इसी दाैरान पांच-छह की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं ने खनन पदाधिकारी पर हमला कर दिया। खनन पदाधिकारी के सिर में गंभीर चाेट लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने खनन अधिकारी काे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए खनन पदाधिकारी काे पटना रेफर कर दिया गया। मामले में खनन पदाधिकारी के बयान पर एक नेता समेत समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस नेताजी का नाम बताने से परहेज़ कर गई। खनन पदाधिकारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम नामजद आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की मानें ताे नामजद आराेपित के संदिग्ध ठिकानाें पर छापेमारी के साथ उनके जानने वालाें की भी जांच की जा रही है।
खनन पदाधिकारी पर हमला के बाद जिला प्रशासन में मच हड़कम्प:
मंगलवार की अहले सुबह खनन पदाधिकारी पर हुए हमले के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते हैं उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल और बक्सर सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। घटना की सूचना डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार काे दी गई। वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना काे लेकर खनन पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में दाे नामजद समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।