शहर में दिनदहाड़े दो स्थानों पर चली गोली, बाल- बाल बचे लोग

बीआर दर्शन। बक्सर
शहर में शनिवार को दिनदहाड़े किला मैदान और गोलम्बर के समीप फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दोनों घटनाओं को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे सोहनीपट्टी के सुमेश्वर यादव अपने पुत्र मनु कुमार के साथ ई- रिक्शा लेकर बाईपास रोड स्थित एक चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज कर रहे थे। उसी दौरान सफेद रंग के एसयूवी कार से कुछ लोग पहुंचे और मनु के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग की घटना को अंजाम दे सभी कार में सवार होकर सिण्डिकेट के तरफ़ भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। वहीं दूसरी तरफ किला मैदान के उपर कोइरपुरवा मोहल्ले के अनवर अंसारी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच मड़ई डाल रहा था। जिसे लेकर मोहल्ले के राजा कुमार व अन्य ने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर अनवर द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी की घटना में लोग बाल बाल बच गए। गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले। मामले को लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





