गला दबा कर दी पत्नी की हत्या, स्वाभाविक मौत की हल्ला कर हुआ फरार

बीआर दर्शन। बक्सर
सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के कड़सर गांव में पति द्वारा पत्नी का गला दबा हत्या कर देने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना मिलने पर सोनवर्षा ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं आरोपी पति फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार कड़सर गांव निवासी सुनील चौधरी ने अपनी पत्नी सुशीला देवी हत्या गला दबाकर कर दिया है। गला दबा कर हत्या करने के बाद पूरे गांव में हत्या की खबर तेजी से फैल गई। हालांकि हत्या करने के बाद पति सुनील चौधरी मुहल्ला के लोगों को पत्नी के गुजर जाने की खबर फैलाई। मोहल्ले वालों को बताया कि मेरी पत्नी गुजर गई है। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुनील चौधरी के घर मे पति–पत्नी के अलावा कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण पति द्वारा हत्या करने की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है। मृतका सुशीला देवी सोमवार को ही हैदराबाद अपने बेटे के यहां से कड़सर गांव पहुंची थी। एक दिन बाद ही पति ने पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दिया। सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी ने बताया कि सुशीला देवी का शव घर से बरामद हुई है। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की जानकारी होगी। घटना की सूचना हैदराबाद में रह रहे पुत्र को दे दी गई है।