छठ घाट बनाने गए युवक की तलाब में डूबने से हुई मौत, मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत तिलकड़ा डेरा गांव में छठ पूजा के लिए घाट बनाने गया 36 वर्षीय युवक सुदामा चौहान की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव के स्वर्गीय अयोध्या चौहान के पुत्र सुदामा चौहान अपने अन्य साथियों के साथ छठ पूजा के लिए घाट बनाने के लिए गांव से बाहर स्थित तालाब के पास गया था।


तालाब में काफी पानी भरा हुआ है। घाट बनाने के दौरान ही अचानक इसका पैर पानी में फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। किसी युवक ने इसे नहीं देखा कुछ देर बाद जब उसका पता नहीं चला तो पानी में डूबने की आशंका पर ग्रामीणों को दी गयी। पोखरा के पास कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद उसके युवक को पानी से बाहर निकाला गया। जिसे सीएचसी राजपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुघरी देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए यह किसी राइस मिल में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है। राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


