बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र में कृषी कॉलेज मोड़ के पास दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक अंकित सिंह पर हमला कर दिया। पहले से घात लगाए बदमाशो ने बाइक सवार सीएसपी संचालक को रोका और ताबड़तोड़ बेल्ट और लात घूंसे से पिटाई शुरू कर दी। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट के आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटका राजपुर के अंकित कुमार सीएसपी का संचालन करते हैं। सोमवार को अपने केन्द्र पर जा रहे थे। कृषि कालेज मोड़ के समीप तीन युवकों ने घेरकर मारपीट करने लगे। बीच सड़क पर मारपीट के कारण भीड़ लग गई। हालांकि किसी ने बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सीएसपी संचालक ने करीब दो लाख की छिनतई की बात भी पुलिस को बताया। हालांकि पुलिस छिनतई की घटना से प्राथमिक तौर पर इंकार करते हुए जांच की बात कही।
थानाध्यक्ष शंभु भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फुटेज में हमलावरों की हरकतें कैद हो गई हैं, जिससे पुलिस जांच को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।