CRIME

बाइक चाेर गिराेह, चाेरी की दाे बाइक, दाे देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

 

बीआर दर्शन | बक्सर

शहर में लगातार बाइक चाेरी की घटना के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने बाइक चाेर गिराेह के तीन सदस्याें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें के पास से चाेरी की तीन बाइक और दाे देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकाें से पूछताछ के आधार पर बाइक चाेर गिराेह के अन्य सदस्याें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।

सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चाेरी की घटना के बाद जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गाव के विनाेद गुप्ता उर्फ विनाेद साहु के पुत्र सुरज गुप्ता काे गिरफ्तार किया गया। सुरज ने पुलिस काे बताया कि पिछले दाे से तीन दिनाें में शहर से पांच से छह बाइक चाेरी की घटनाओं अंजाम दिया है। चाेरी की बाइक उसने औद्याैगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के वीरा महताे के पुत्र भीम कुमार, अशाेक प्रसाद के पुत्र अनिश कुमार और शिवम दूबे काे बेचा है। पुलिस टीम सुरज से मिली जानकारी के आधार पर भीम महताे के घर छापेमारी की। भीम के घर से दाे देसी कट्टा और एक चाेरी की बाइक बरामद की गई। वहीं अनीश के घर से भी एक चाेरी की बाइक बरामद की गई। अनिश और भीम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विश्वमित्र काॅलाेनी के कृश राय पिता स्व. माेहन कुमार राय के घर से भी एक चाेरी की बाइक बरामद की गई। छापेमारी की भनक लगते ही शिवम दूबे फरार हाे गया। एसडीपीओ ने बताया कि फरार आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।

सुरज बाइक चाेरी में पूर्व में भी जा चुका है जेल:

सदर एसडीपीओ ने बताया कि चाेरी की बाइक के साथ गिरफ्तार सुरज कुमार बाइक चाेरी की घटना में पूर्व में भी जेल जा चुका है। सुरज के खिलाफ टाउन थाना में छह और राेहतास जिला के भानस थाना में दाे मामले दर्ज है। पुलिस की टीम बाइक चाेरी में शामिल अन्य सदस्याें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। गिरफ्तारी टीम में औद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, विकास कुमार, टाउन थाना अपर थानाध्यक्ष रमन राउत, एसआई दिलीप यादव के साथ पुलिस बल के जवान थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button