बन्नी गांव में आहर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बीआर दर्शन | बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव में रविवार को आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक असलम हजाम रविवार की दोपहर खेत की ओर काम करने गया था। बताया जा रहा है कि खेत के पास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह आहरनुमा एक गहरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। जब तक किसी की नजर उस पर पड़ती, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब शव को पानी में देखा तो तुरंत शोर मचाया और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने खाट लाकर शव को बाहर निकाला और गांव में पहुंचाया। इसके बाद धनसोई थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक असलम हजाम की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर थी। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की, ताकि उनके जीवनयापन में कुछ सहायता मिल सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।