बड़ी सफलता: नया भोजपुर में मिला मिनी गन फैक्ट्री, हथियार के पार्ट्स के साथ सात गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर पुलिस को नया भोजपुर ओपी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ओपी क्षेत्र के चंदा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार में लगने वाले पार्ट्स के साथ सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
एसपी मनीष कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को नया भोजपुर ओपी पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री की सूचना मिली। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी किया गया। इस दौरान नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के चंदा गांव के विरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पिस्टल में लगने वाली टाइगर प्लेट 36, कार्क रोड 35, बैरल 33, बट 20, ड्रील मशीन 3, लेंथ मशीन एक, ग्रेंडर एक और तीन माेबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से विरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ सितामढी जिला के बोक्ता बरही गांव के पिंटू शाह, मुंगेर जिला के हजरतगंज बारा के मोहम्मद आजाद, मो. सोनु, मो. अब्दुल्ला, मो. राजू के साथ मुंगेर जिला के ही मिन्नत नगर के मो इबरार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ के साथ नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, डीआईयू के विकास कुमार, एसआई वकार अहमद गौसी, एएसआई संजय शर्मा, मो. रहमान खान के साथ पुलिस बल के जवान थे।