बजाज ऑटो कंपनी के रिजनल मैनेजर समेत अन्य अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
बजाज ऑटो कंपनी के सीईओ समेत अन्य अधिकारियों के ख़िलाफ़ बजाज एजेंसी कैलाश ऑटो के एक पार्टनर अमित सिंह ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। कंपनी के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित कुमार ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि कंपनी के सीइओ सारंग कनाडे, रीजनल मैनेजर और अन्य अधिकारियों ने उनके परिवार की हिस्सेदारी हड़पने की साजिश रच पैसे का गबन किया है। मामले में कंपनी अधिकारियों सिमरवीर सिंह, करण सिन्हा, अमित कुमार यादव समेत नौ को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
अमित कुमार द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक यह विवाद तब शुरू हुआ जब उनके भाई और फर्म के पार्टनर अजीत सिंह का अचानक निधन हो गया। इसके बाद, अजीत सिंह के स्थान पर उनके पिता सत्येंद्र सिंह का नाम फर्म में पार्टनर के तौर पर दर्ज किया गया। इसी दौरान कंपनी के रीजनल मैनेजर सिमरवीर सिंह ने बलिया में स्थित उनकी दूसरी डीलरशिप छोड़ने का दबाव बनाया। रीजनल मैनेजर ने नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया लेकिन, साजिश के तहत बगैर क्षतिपूर्ति किए उन्हें बलिया डीलरशिप से इस्तीफा दिलवा दिया।
अमित कुमार के मुताबिक, उनकी फर्म “कैलाश बजाज” की स्थापना 2004 में बक्सर में हुई थी। इसमें अमित कुमार और उनके पिता सत्येंद्र सिंह पार्टनर हैं। वहीं, बलिया में स्थित फर्म में उनके पिता के अलावा पूनम सिंह, रेणु सिंह और सुजीत कुमार भी साझेदार हैं। इस पूरे मामले में बजाज के रीजनल मैनेजर और अन्य अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।