OTHERS

बगैर लाइसेंस के संचालित आधा दर्जन पटाखा दुकानों को एसडीओ ने किया सील 

प्रशासन ने जारी किया अपातकालीन नंबर 101, 7485805930, 31 एवं 7667810014 

बीआर दर्शन। बक्सर

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के ठठेरी बाजार, मेन रोड में लगभग दर्जनों पटाखा दुकानों पर जांच किया गया।  इस दौरान अवैध तरीके से पटाखा का भंडारण करने को लेकर लगभग आधा दर्जन दुकानों कार्रवाई करते हुए सील कर दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया की कुल छः दुकानों पर कार्रवाई की गयी है। जिसमे लाइसेंस की जांच की गयी तो दुकानदार लाइसेंस दिखने में असमर्थ दिखे। वही पिछले कई वर्षो तक का लाइसेंस मांगने पर भी लाइसेंस दिखाने में असमर्थ दिखे। वही उन्होंने कहा की लाइसेंस भी फुटकर दुकानों के लिए महज तीन दिनों के लिए ही दिया जाता है। जबकि ठठेरी बाजार जैसे घनी आबादी में भंडारण कर दुकान का संचालन किया जाना गैर क़ानूनी है। पिछले कई वर्षो से पटाखा दुकानदारों द्वारा आवेदन समर्पित कर पावती रसीद लेकर दुकान का संचालन किया जाता रहा है।  वही एक दुकानदार आवेदन देने के पूर्व ही खरीददारी कर चूका था।  जिसपर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया। जांचोपरांत नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही जांच के क्रम में कई छोटे छोटे दुकान में दो अग्निशमन यंत्र, बालू एवं पानी का ड्रम रखने रखने की सलाह दी गई। जिससे किसी भी अग्निकांड होने की स्थिति में निबटा जा सके। प्रशासन ने अपातकालीन नंबर भी जारी किया है। प्रशासन द्वारा बताया गया कि अपात स्थिति होने पर 101 या 7485805930, 31 एवं 7667810014 पर सूचना दी जा सकती है। जांच टीम में एसडीएम के साथ एसडीपीओ धीरज कुमार, जिला समादेष्टा सह अग्निशमन पदाधिकारी बिनोद कुमार,  एएसडीएम दीपक कुमार, सीओ निधि ज्योत्स्ना, टाउन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एवं सहायक ज़िला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button