CRIME

बगेनगोला हत्याकांड : कटा हुआ सिर नदी से बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में हुई हत्या 

 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

जिले के बगेनगोला थाना क्षेत्र के सुकरटोला गांव में हुई सिर काट की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी महेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मृतक का कटा हुआ सिर, गमछा आदि नदी से बरामद कर लिया गया। इस मामले के अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है।

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 12 मार्च 2025 को सुकरटोला में एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी। शव की पहचान उमेश बिंद उर्फ उमेश चौधरी (निवासी कुनई, थाना धनगाई, भोजपुर) के रूप में हुई, जो भदवर स्थित भवानी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था।

13 मार्च को मृतक की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसने वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर आरोपी महेश यादव (निवासी सुकरटोला) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महेश यादव ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान भोजपुर निवासी उमेश चौधरी उर्फ उमेश बीन का झगड़ा सीमावर्ती भोजपुर जिले के महेश यादव, अरुण यादव, विजय यादव, रामप्रीत यादव तथा गोरख यादव के साथ हुआ था। इस बात को लेकर इनके बीच नाराजगी चल रही थी 12 मार्च की रात्रि इन्होंने शराब के नशे में उमेश बिन को पड़कर बुरी तरह पीट दिया बाद में जब वह बेहोश हो गया तो विजय यादव के खेत से कुदाल लाकर अरुण महेश एवं विजय ने हत्या कर दी एवं कपड़े उतार दिए इसके साथ ही उन्होंने सिर तथा गमछा और को डाल नदी में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मोबाइल, गमछा और सिर बरामद किया है। घटना में शामिल अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ के साथ अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश कुमार, डीआइयू प्रभारी शंभू भगत, बगेनगोला थाना प्रभारी विश्वकर्मा यादव, जीवन ज्योति समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button