बक्सर से मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस आरा में पलटी, चालक समेत तीन जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर से नवजात मरीज काे लेकर पटना जा रही एम्बुलेंस आरा के समीप पलट गई। घटना में एम्बुलेंस चालक समेत तीन जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर लाया गया। जहां पर चालक और ईएमटी का इलाज कराया जा रहा है। एम्बुलेंस चालकाें ने बताया कि लगातार ड्यूटी के कारण हादसा वजह बना।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल में चीनी मिल के रहने वाली प्रियंका देवी के नवजात बच्चे का इलाज चल रहा था। बच्चे की हालत बिगड़ने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकाें ने रेफर कर दिया। रेफर हाेने के बाद नवजात के परिजन सरकारी एम्बुलेंस से पटना जाने के लिए निकले। आरा के समीप ब्रेकर के पास चालक का एम्बुलेंस से नियंत्रण हट गया। नियंत्रण हटने से एम्बुलेंस सड़क पर पलट गई। एम्बुलेंस पलटने से चालक कृष्ण बिहारी रजक और ईएमटी चंदन कुमार जख्मी हाे गए। वहीं एम्बुलेंस में सवार मरीज के एक परिजन काे भी आंशिक रुप से चाेट लगी। घटना के बाद आरा पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने जख्मियाें काे स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया। घटना की सूचना मिलते ही बक्सर के अन्य एम्बुलेंस कर्मी माैके पर पहुंच जख्मियाें काे बक्सर सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया। एम्बुलेंस चालकाें ने बताया कि इन दिनाें सदर अस्पताल में मात्र तीन एम्बलेंस के सहारे मरीजाें की सेवा की जा रही है। कई बार एक एम्बुलेंस चालक काे एक दिन में दाे बार पटना तक मरीज तक ले जाना पड़ रहा है।