बक्सर में पदस्थापित महिला जीआरपी की ट्रेन से गिरने से माैत
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर जीआरपी में तैनात महिला सिपाही की माैत रविवार की शाम ट्रेन से गिरने से हाे गई। मृतका सिपाही का शव नेउरा-गांधी हाल्ट के बीच मिला। सिपाही की पहचान पटना जिले के खिरीमोड़ हेल्हा निवासी रामबाबू साव की बेटी सपना कुमारी के रूप में हुई। वह फुलवारी शरीफ के बोचाचक में रहती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक सपना कुमारी वर्ष 2019 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ। मृत सिपाही के भाई प्रीतम कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 14 जुलाई 2024 को झारखण्ड के धनबाद निवासी सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार हिन्दू रिति-रिवाज से की गई थी। शादी के बाद पहली बार सपना रविवार को ड्यूटी ज्वाईन करने के लिए घर से बक्सर के लिए निकली थी। वह दानापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर वह बक्सर जा रही थी। इसी बीच परिवार वालों के मोबाइल पर सपना के बक्सर नहीं पहुंचने का फोन आया। जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई तो परिजनों ने सिपाही के मोबाइल पर कई बार फोन किए। मोबाइल लोकेशन की जांच में महिला सिपाही के मोबाइल का लोकेशन गांधी हॉल्ट के मिली। जिसके बाद दानापुर जीआरपी से संपर्क किया गया तो गांधी हॉल्ट के पास महिला के मृत होने की सूचना मिली। दानापुर जीआरपी ने पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया।