बक्सर में ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात समेत दो की मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड पर सोमवार को दो अलग अलग घटनाओं में गिरकर एक अज्ञात समेत दो युवाओं की मौत हो गयी। जिसमें जीआरपी द्वारा दोनों घटना में अलग अलग यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के के मुताबिक पहली घटना वरुणा-डुमरांव के बीच अप लाइन रेलवे ट्रैक से सटे दक्षिण मिला था। जिसका उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। वही दूसरी तरफ बक्सर रेलवे स्टेशन से पूरब आरपीएफ बैरक के ठीक सामने डाउन लाइन पर कामख्या एक्सप्रेस के जनरल बोगी से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। जिसकी पहचान असम के धुबरी जिला अंतर्गत गौरीपुर थाना क्षेत्र के नेचर धाप गांव के जहानुद्दीन के 23 वर्षीय पुत्र फूलचंद अली के रूप में हुयी। जीआरपी थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया की दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही दूसरी घटना में मृत युवक का साथी उसके साथ था जिसके माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। परिजनों के आने पर शव सौंप दिया जाएगा। जीआरपी द्वारा घटना के सम्बन्ध में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।