बक्सर और डुमरांव स्टेशन पर पकड़े गए दो मोबाइल चोर
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेल खंड के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे *यात्री सुरक्षा* अभियान तहत बक्सर और डुमरांव स्टेशन पर दो मोबाइल चोर को पकड़ा। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद दोनों को कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि डुमराव में रात्रि स्टेशन गस्त के दौरान आरक्षी विजय कुमार विजेता एवं आरक्षी संजीत कुमार के द्वारा एक युवक को संदिग्ध रूप से प्लेटफार्म से जाते हुए देखा। जिस पर शक हुआ तो दौड़कर पकड़ा गया। युवक के पास से चोरी का महंगा मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसके बारे में पूछने पर उसने किसी अज्ञात यात्री का चोरी किया हुआ बताया। पकड़ा गया मोबाइल चोर यूपी के मऊ जिला के लखंसी थाना के आदेडीह गांव का कालीचरण गुप्ता है। वहीं स्थानीय स्टेशन पर ऑपरेशन *यात्री सुरक्षा* के तहत स्टेशन गस्त में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार एवं आरक्षी राज मुकुल कुमार एवं आरक्षी संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर से एक और युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक चोरी का महंगा मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे पूछने पर उसने किसी गाड़ी से किसी अज्ञात यात्री के जेब से चोरी करना बताया। पकड़ा गया युवक भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थाना के बलुआ गांव के राहुल पंडित है। दोनों को पूछताछ के बाद कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।