फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, दो माह पूर्व हुई थी शादी

बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। जिसके बाद मुहल्ला में सनसनी फैल गई। विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बगेन गोला थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी रंजन राम की पुत्री नीतू की शादी छतनवार गांव के रंभू राम के साथ करीब दो माह पूर्व हुई थी। मंगलवार शाम करीब तीन बजे उसका शव उसके ससुराल स्थित घर में फंदे से लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुहल्ला में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को भी दी गई। मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की जानकारी मिलेगी। परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।