फरार सजायाफ्ता देसी कट्टा और शराब के साथ नैनीजोर में गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
नैनीजोर थाना पुलिस ने शराब तस्करी में काेर्ट के सजायाफ्ता काे देसी कट्टा, गाेली और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बड़की नैनीजाेर के काशीनाथ तिवारी के पुत्र विक्की तिवारी अपने सहयाेगी के साथ पूर्व में शराब की खेप लाने के क्रम में फरार हाे गया था। उक्त मामले में उत्पाद काेर्ट ने उसे पांच वर्ष की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। विक्की तब से फरार चल रहा था। इसी बीच नैनीजाेर पुलिस काे सूचना मिली कि काेर्ट का फरार सजायाफ्ता शराब की खेप लेकर आ रहा था। नैनीजाेर ओपी प्रभारी फिराेज आलम के नेतृत्व में एसआई हरिचरण राम और पुलिस बल ने क्षेत्र के ढाबी गंगा नदी किनारे से जाल बिछाया। उसी दाैरान पुलिस काे देख झाड़ियाे में छुपे विक्की काे पुलिस ने पकड़ लिया। जांच के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच गाेली और 384 बाेतल शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब तस्कर काे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। नैनीजाेर पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियाें काे दी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि फरार शराब तस्कर काे गुप्त सूचना के आधार पर शराब और देसी कट्टा व 5 गाेली के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद काेर्ट के सामने प्रस्तुत कर दिया गया। काेर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।