प्रोन्नत प्राप्त इंस्पेक्टरों को एसपी ने लगाया बिल्ला और बैज
बीआर दर्शन। बक्सर
बिहार सरकार द्वारा जिला के कुल 24 सब इंस्पेक्टर को प्रोन्नति देते हुए इंस्पेक्टर बनाया गया था। बुधवार को एसपी मनीष कुमार ने सभी प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टरों को बैज और बिल्ला लगाकर सम्मानित किया।
एसपी ने बताया कि जिले में पुलिस पदाधिकारियों की काफी कमी थी। पुलिस पदाधिकारीयो को प्रोन्नति मिलने के बाद कमी कुछ दुर हो गई। आनेवाले दिनों में जरूरत के अनुसार पोस्टिंग की जायेगी। एसपी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की नसीहत दिए। मौके पर प्रोन्नति प्राप्त इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दिनेश कुमार मालाकार, सुबोध कुमार, राजीव रंजन राय, अजीत कुमार, विश्वजीत कुमार रंजीत कुमार, बिगाउ राम, संजीव कुमार, मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राजेश मालाकार, राहुल कुमार, रंजना सिन्हा, विष्णुदेव कुमार, कुणाल कृष्ण, रामबदन सिंह, कंचन कुमारी, प्रियेश प्रियदर्शी,आलोक कुमार, बिंदेश्वरी कुमार, अंजू कुमारी और अनिल कुमार को बैच और बिल्ला लगाकर एसपी ने सम्मानित किया। प्रोन्नति मिलने के बाद सब इंस्पेक्टरों में खुशी देखी गई। और एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई।