प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी काे परिजनाें ने बांधकर पीटा, जख्मी के पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए शादीशुदा प्रेमी को परिजनोंने रस्से से बांध जमकर पीटा। बेरहमी से युवक की हुई पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। जिसमें युवक के साथ की गई मारपीट की घटना को दिखाया गया है।
युवक के परिजनाें ने इसकी सूचना पुलिस काे देते हुए जख्मी काे इलाज के लिए सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कार्रवाई करते हुए दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। मारपीट में शामिल अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मझवारी गांव के चंदन कुशवाहा का अपने ही गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। चंदन की भी शादी हाे चुकी है। चंदन रविवार की शाम प्रेमिका के घर में पहुंचा लेकिन प्रेमिका के घरवालाें ने उसे कमरे में पकड़ लिया। परिजनाें ने चंदन की बुरी तरह पिटाई की। प्रेमिका के घरवालाें ने रस्से से बांध कर पिटाई करते हुए वीडियाे भी बनाया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की पिटाई कर रहे प्रेमिका के परिजनाें ने उसे पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया। जिसके लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। तब जाकर जख्मी हालत में युवक को अपने कब्जे में लेकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मामले काे लेकर जख्मी चंदन की पत्नी ने जमीन विवाद काे लेकर मारपीट करने का आराेप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक पत्नी का कहना है कि रविवार की शाम उसका पति अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे, तभी आरोपित आए और उनके साथ मारपीट करते हुए अपने साथ लेकर चले गए। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सिमरी पुलिस ने आरोपी नंदजी पासी और अजीत पासी काे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार द्वारा बताया कि मझवारी गांव में एक युवक काे कुछ लाेगाें के द्वारा मारपीट की गई है। जख्मी की पत्नी ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। दाे काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।