पोलियो उन्मूलन दिवस पर रोटरी ने शहर में निकाली बाइक रैली
बीआर दर्शन | बक्सर
रोटरी क्लब बक्सर के द्वारा गुरुवार को पोलियो उन्मूलन दिवस के अवसर पर मोटर सइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे रोटरी बक्सर के सदस्यों ने भाग लिया। बाइक रैली किला मैदान से रवाना हो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्रीचंद मंदिर पर पहुंच समाप्त हो गई।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल सम्पूर्ण विश्व मे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चलाती है, एवं जब तक विश्व मे पोलियो पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाता यह कार्यक्रम चलता रहेगा। पोलियो उन्मूलन को लेकर क्लब के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।
मौके पर डॉ सी एम सिंह, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राजेश केसरी, राजेश गोयल, सचिव मनोज वर्मा, मंजेश केसरी, अनिल केसरी अनिल जायसवाल, अनिल मानसिंहका, आशीष गुप्ता, शाहील, गोपाल केसरी, नरेश पोद्दार, अरुण वर्मा, प्रभुनाथ, परथुराम वर्मा, संदीप गुप्ता, सूरत गुप्ता, प्रिंस थे।