एक माह तक पंजाब, विभूति समेत कई ट्रेनों का बदला रूट
वाराणसी में चल रहे इंटरलाकिंग के कारण बदला गया है मार्ग ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
बीआर दर्शन। बक्सर
वाराणसी में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर रेलवे द्वारा पटना से वाराणसी के रास्ते गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। पंजाब मेल, विभूति मेल, सहित कई मुख्य गाडियां एक माह तक बक्सर नही आएंगी। इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किऊल जंक्शन से लखनऊ व प्रयागराज के बीच किया गया है। बनारस में नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते इन गाड़ियों का परिचालन डीडीयू-पटना-किऊल रूट पर 19 सितंबर से ही प्रभावित है जो 15 अक्टूबर तक बंद होगा।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुख्यतः चार जोड़ी ट्रेनों को प्रभावित किया गया है। इनमें विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, उपासना एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस शामिल है। अप विभूति एक्सप्रेस का परिचालन 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग से होगा वहीं, डाउन विभूति एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक बदले हुए रूट पर चलेगी। इन ट्रेनों को किऊल, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी सिटी, वाराणसी, बनारस के रास्ते प्रयागराज भेजा जायेगा, और डाउन में भी इसी रूट पर वापसी होगी।